ससुराल आये युवक का पेड़ से लटकता मिला शव
पारू थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में मंगलवार की सुबह पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया़ युवक अपने ससुराल आया हुआ था.
सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र का रहने वाला था युवक चेन्नई में ट्रक चलाता था युवक, उसके दो दोस्त भी आये थे घटना के बाद से सभी दोस्त फरार, हत्या की जतायी आशंका प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में मंगलवार की सुबह पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया़ युवक अपने ससुराल आया हुआ था. घटना की सूचना पर एसडीपीओ कुमार चंदन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा़ युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाने के वलीपुर मौना गांव निवासी जमीरुल हक के 30 वर्षीय पुत्र मो जिलानी के रूप में की गयी है. जानकारी हो कि स्व मो नसाउल की पुत्री जेवा खातून की शादी छह साल पहले वलीपुर मौना गांव निवासी मो जिलानी के साथ हुई थी. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि मो जिलानी चेन्नई में ट्रक चलाने का काम करता था. इसी बीच वह ससुराल आया था. बताया कि मो जिलानी के गांव के दो-तीन दोस्त भी उसके साथ मझौलिया आया था. उनमें से दो का ससुराल भी मझौलिया गांव में है. घटना के बाद से उसके सभी दोस्त फरार हैं. मो जिलानी (मृतक) की पत्नी ने बताया कि हमलोग खाना खाकर सो गये. जब देर रात में नींद खुली तो उसके पति बिस्तर पर नहीं थे़ उनके मोबाइल पर कॉल करने पर फोन रिसीव नहीं हुआ़ वहीं सुबह में घर से बाहर सड़क पर आकर कॉल किया तो मोबाइल की घंटी सुनाई दी़ खोज करने पर घर से दक्षिण दिशा में झाड़ी में मोबाइल मिला़ मां के साथ गयी तो देखा कि उसके पति का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ, थानेदार मोनू कुमार, एसआइ सूर्यप्रकाश रंजन, पुलकित कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को बरामद किया़ छानबीन व परिजनों से पूछताछ के बाद कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है