23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व को लेकर घर आ रहे युवक का पाटलिपुत्रा स्टेशन पर शव बरामद

छठ पर्व को लेकर घर आ रहे युवक का पाटलिपुत्रा स्टेशन पर शव बरामद

16 को दिल्ली से ट्रेन पर चढ़ा था, 17 की रात स्टेशन पर उतरा था ग्रामीणों के आर्थिक सहयोग से शव लाया गया, गम में डूब परिजन प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र की तुर्की पश्चिमी पंचायत के तुर्की ब्राह्मण टोली के वार्ड संख्या-13 के एक युवक का शव पाटलिपुत्रा रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या-एक से रेल पुलिस ने गुरुवार की रात बरामद किया. शव की शिनाख्त तुर्की ब्राह्मण टोली के कैलाश दास के 30 वर्षीय पुत्र विनय कुमार दास के रूप में हुई है. पंसस पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि विनय दिल्ली में मजदूरी करता था. वह छठ पर्व को लेकर घर आ रहा था. 16 अक्तूबर को दिल्ली से ट्रेन पर चढ़ा था और 17 की रात पाटलिपुत्रा स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या एक पर उसका शव पड़ा था. रेल पुलिस की सूचना पर परिजन स्टेशन पहुंचे और शुक्रवार की शाम शव लेकर घर पहुंचे. गांव में शव आने की सूचना पर दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ विनय दो भाइयों में छोटा था. ग्रामीणों के आर्थिक सहयोग से शव पटना से लाया गया़ विनय को दो पुत्र रितिक (सात), दिवांश (पांच) और एक पुत्री रितिका (आठ माह) की है. पिता विकलांग हैं. पत्नी शीला देवी, मां दुलारी देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है़ वहीं गांव के लोग गम में डूबे है़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें