मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला कंसल्टेंसी संचालक का शव, हत्या की आशंका पर हंगामा

मुजफ्फरपुर में रेलवे गुमटी के पास ट्रैक पर कंसल्टेंसी संचालक का शव मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने मिठनपुरा-सादपुरा रोड को जाम कर प्रदर्शन किया.

By Anand Shekhar | April 14, 2024 9:32 PM

Muzaffarpur News: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के सादपुरा रेलवे गुमटी से सटे दक्षिण रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह करीब नौ बजे कंसल्टेंसी संचालक 25 वर्षीय मो.सद्दाम हुसैन का शव मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और सद्दाम के शव को देखकर बेसुध हो गये. मृतक के भाई ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद जीआरपी और मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

पुलिस ने स्थानीय लोगों और परिजनों ने घटना के संबंध में जानकारी ली. मिठनपुरा पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि मृतक का शरीर दो हिस्सों में काटा हुआ था. हाथ, सर और गर्दन सहित शरीर के कई अन्य जगहों पर गहरे जख्म के निशान थे. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि सद्दाम की हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया है. पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है.

पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ लोगों ने किया प्रदर्शन

शव काे पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों को सौंपा गया तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मिठनपुरा-सादपुरा मुख्य रोड को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक इस पथ को जाम रखा. इस दौरान दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं.

मिठनपुरा थाने के जवान व पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. मिठनपुरा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने कहा कि इस मामले की जांच कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. इसके बाद जाम हटाया गया.

चार भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था सद्दाम

मो.सद्दाम चार भाई और दो बहनों में वह सबसे छोटा था. वह कंसल्टेंसी चलाकर भरण पोषण करता था. उसके पिता उद्योग विभाग से सेवानिवृत्त हैं. मामले को लेकर मृतक के भाई मो.सेराज अहमद ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. कहा है कि सुबह नौ बजे सूचना मिली कि मो.सद्दाम हुसैन का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है.

आवेदन में कहा है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता. योजनाबद्ध तरीके से उसे मौत के घाट उतारा गया है. घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल फोन, पर्स और घड़ी भी नहीं मिला है. आशंका जताई है कि उसके दोस्तों का इसमें हाथ हो सकता है. कहा है कि मोहल्ले के ही एक युवक ने उसे हत्या कर बोरा में कस कर फेंक देने की धमकी दी थी. कंसल्टेंसी के नाम पर लिए गये पैसे को लौटने को लेकर कई लोगों से विवाद था. मो.सेराज ने कहा कि पुलिस कॉल डिटेल खंगालेगी तो हत्या का राज पता चलेगी.

Also read : कैमूर में बहन की डोली से पहले उठ गई दो भाइयों की अर्थी, सड़क हादसे में हुई मौत

Next Article

Exit mobile version