मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में एक बार फिर से नवजात का शव मिलने का मामला सामने आया है. रविवार की अहले सुबह अस्पताल परिसर में एमसीएच व पोस्टमार्टम के बीच कचरा के पास एक नवजात का शव मिला. लोगों और अस्पताल कर्मियों ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन और पुलिस को दी. मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मैडिकल थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद यहां फेंका गया हो सकता है. हालांकि, शव की पहचान और इसके फेंकने वाले की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है. घटना ने एसकेएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था और नैतिक जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है