औराई प्रखंड कार्यालय के गेट पर नवजात का शव फेंका, हंगामा

औराई प्रखंड कार्यालय के गेट पर नवजात का शव फेंका, हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:47 PM
an image

अवैध अस्पतालों द्वारा गर्भपात के बाद शव फेंके जाने की आशंका से नाराजगी अस्पतालों के पास कचरा निस्तारण की व्यवस्था नहीं, खुले में फेंके जा रहे कचरा प्रतिनिधि, औराई प्रखंड कार्यालय परिसर के उत्तरी गेट के समीप मंगलवार की सुबह लोगों ने एक सात माह के नवजात का शव लावारिस हालत में देखा़ इसकी सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी और अवैध रूप से खुले अस्पतालों में गर्भपात के बाद नवजात को फेंके जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे़ घटना की सूचना पुलिस को दी गयी़ स्थानीय लोगों ने कहा कि एक धार्मिक स्थल के समीप से लेकर प्रखंड कार्यालय के दक्षिणी गेट तक निजी नर्सिंग होम संचालकों द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट (कचरा) खुले में फेंका जाता है़ अधिकतर अस्पतालों के पास कचरा निस्तारण की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं घटना की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिजीत अलकेश व दरोगा सिकंदर राय पहुंचे और मामले की जांच की़ लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को दफन करवा दिया़ बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पहचान कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं मामले में सीएचसी प्रभारी डाॅ. दिव्या ने बताया कि तमाम निजी नर्सिंग होम संचालकों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है़ सभी फर्जी अस्पतालों को बंद करवाया जायेगा. बच्चे का शव देख लोगों में आक्रोश एक ऑटो चालक ने बताया कि शव एक धार्मिक स्थल के पास सड़क किनारे फेंका हुआ था़ वहां से जंगली जानवरों द्वारा खीचकर प्रखंड मुख्यालय के गेट पर लाया गया है़ करीब 50 फुट की दूरी पर शव घसीट कर लाया गया़ बच्चे का शव देखकर लोगों में आक्रोश है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version