17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामबाग में कमरे से मिला नवविवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुरालवालों को पीटा

रामबाग में कमरे से मिला नवविवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुरालवालों को पीटा

छह महीने पहले हुई थी शादी, हत्या की सूचना पर आक्रोशित मायके पक्ष के लोगों ने किया हंगामा

ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, सोने की चेन के लिए बार-बार कर रहा था प्रताड़ित

मुजफ्फरपुर.

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौरी माेहल्ले में रविवार की शाम कमरे में एक नवविवाहिता का शव मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग और मृतका के मायके के लोग जानकारी मिलने पर पहुंचे. मृतक महिला की पहचान सैलून संचालक तनवीर की 24 वर्षीय पत्नी शबा खातून के रूप में की गयी है. करीब छह महीने पहले ही तनवीर से शबा की शादी हुई थी. उसकी शबा की मौत की सूचना के बाद उसके मायके मोतीपुर के बगही गांव से मां चाचा समेत अन्य लोग रामबाग पहुंचे. मायके वाले इकलौती बेटी का शव देखकर आक्रोशित हो गए.

लड़का पक्ष के लोगों की पिटाई की. माहौल बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मिठनपुरा थाना के अपर थानेदार रामकृष्ण परमहंस, दरोगा राहुल कुमार और ऋतुराज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित परिजनों को समझाकर शांत कराया. मृतका के कमरे की छानबीन की. एमएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. मृतका शबा की बड़ी अम्मी मर्जीना खातून ने बताया कि छह महीने पहले ही धूमधाम से शबा की शादी रामबाग के तनवीर आलम से की थी. शादी के समय से ही तनवीर सोने की चेन मांग रहा था. उन लोगों ने आगे उसकी मांग पूरी करने की बात कही थी. इसके बाद भी वह अक्सर शबा को प्रताड़ित करता था. इसी बीच इन लोगों ने उनकी पुत्री की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया है. पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें