केरमा में नवविवाहिता की हत्या कर शव जलाया
कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरमा गांव में ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शनिवार रात नवविवाहिता की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को सूर्योदय से पहले जला दिया.
पिता ने पांच लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने की करायी प्राथमिकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरमा गांव में ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शनिवार रात नवविवाहिता की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को सूर्योदय से पहले जला दिया. 23 वर्षीया सरिता कुमारी (मृतका) दीपक कुमार की पत्नी थी. रविवार की सुबह मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना मिली़ मायका मोतीपुर से आये पिता फुलदेव मांझी जब बेटी के घर गये तो पता चला कि शव का अंतिम संस्कार कर घरवाले फरार हो चुके हैं. इसके बाद घटना की सूचना कुढ़नी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. इस दौरान महिला सरिता का अंतिम संस्कार किये जाने की बात सामने आयी. मामले को लेकर पिता ने बेटी के ससुराल वालों में पति, सास, देवर, भैंसुर समेत पांच लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि शादी के बाद से सभी आरोपी दहेज में रुपये की मांग करते थे. नहीं देने पर बराबर मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. बेटी को हत्या करने की भी धमकी देते थे. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है