मिठनसराय में बूढ़ी गंडक नदी में मिला वृद्ध का शव

मिठनसराय में बूढ़ी गंडक नदी में मिला वृद्ध का शव

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 8:26 PM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठन सराय में बूढ़ी गंडक नदी में सोमवार की शाम एक वृद्ध व्यक्ति का शव उपलता हुआ मिला. शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों ने बताया कि शाम में नदीं में एक शव दिखा. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. अहियापुर पुलिस का कहना है कि शव को देखकर लगता है कि कुछ दिन पहले मौत हुई है. शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट्स को खंगाला जा रहा है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एक वृद्ध का शव नदी में उपालता हुआ मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है