बंदरा में बूढ़ी गंडक नदी से सकरा के वृद्ध का शव बरामद
बंदरा में बूढ़ी गंडक नदी से सकरा के वृद्ध का शव बरामद
प्रतिनिधि, बंदरा हत्था थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में साधु स्थान के नजदीक शनिवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी से एक अज्ञात शव बरामद किया गया. नदी में शव देखे जाने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी. शव नदी में मछली मारने के लिए लगाये गये घेरे में फंस कर औंधे मुंह उपला रहा था. सूचना पर हत्था थानाध्यक्ष शशिरंजन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नदी से निकला गया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. इसी दौरान सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी निवासी राजन कुमार पहुंचे और कपड़े से शव की अपने पिता के मोहन पासवान के रूप में पहचान की. बताया कि उनके पिता पिछले तीन जनवरी से लापता हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी में अज्ञात शव देखे जाने की सूचना मिली थी. शव को पानी से बाहर निकलवाया गया. सकरा थाना क्षेत्र के राजन कुमार ने शव का शिनाख्त अपने पिता मोहन पासवान के रूप में की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है