संदेहास्पद स्थिति में जनेरा के खेत से वृद्ध का शव बरामद
संदेहास्पद स्थिति में जनेरा के खेत से वृद्ध का शव बरामद
पियर थाना के पीरापुर कब्रिस्तान के पास ढाब से मिला शव एक सप्ताह पूर्व से वृद्ध का 22 वर्षीय पुत्र भी है लापता बंदरा़ पियर थाना क्षेत्र के पीरापुर कब्रिस्तान के नजदीक ढाब में जनेरा के खेत से रविवार की शाम एक वृद्ध का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया. मृतक की पहचान पिरापुर गांव के ही 65 वर्षीय रामू महतो के रूप में की गयी. शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बताया गया कि वह सुबह से घर से गायब थे. सूचना पर दारोगा कुमार सचिन के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसके 22 वर्षीय पुत्र रवि रौशन कुमार का पैंट-शर्ट और चप्पल बूढ़ी गंडक नदी पर बना पिलखी पुल से मिला था. युवक के नदी में डूबने की आशंका पर एसडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक नदी में तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. अब तब पता नहीं चला है. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि पीरापुर बांध किनारे से रामू महतो का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है