गंडक नदी में डूबी किशोरी का तीसरे दिन शव बरामद
साहेबगंज. प्रखंड के रूपछपड़ा में बीते शनिवार को गंडक नदी में डूबी नरेश बैठा की पुत्री हिमांशी कुमारी (8) का शव मंगलवार को हुस्सेपुर नयाटोला के पास उपलाता हुआ मिला.
साहेबगंज. प्रखंड के रूपछपड़ा में बीते शनिवार को गंडक नदी में डूबी नरेश बैठा की पुत्री हिमांशी कुमारी (8) का शव मंगलवार को हुस्सेपुर नयाटोला के पास उपलाता हुआ मिला. घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर शव उपलाने की सूचना ग्रामीणों ने मुखिया पति विनोद सिंह को दी. उनकी सूचना पर पहुंचे दारोगा पुनीत कुमार ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. जानकारी हो कि हिमांशी कुमारी शौच करने गयी थी. इस दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गयी थी. उसकी चीख सुनकर लोग उसे बचाने पहुंचे, तब तक वह डूब गयी थी. एसडीआरएफ की टीम शनिवार व रविवार को शव ढूंढ़ने का अथक प्रयास किया था, परंतु असफल रही थी. वहीं शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है