किशोर का नीम के पेड़ से लटका मिला शव

जैतपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण दुबियाही नया टोला में रविवार को एक किशोर का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला़ इसके बाद देखने के लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:59 PM

जैतपुर थाना के रामकृष्ण दुबियाही नया टोला की घटना बथान से पैसा चोरी का लगा था आरोप, पिता ने की थी पिटाई प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण दुबियाही नया टोला में रविवार को एक किशोर का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला़ इसके बाद देखने के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उसकी पहचान गांव के ही मकेश्वर महतो के पुत्र के रूप में हुई है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पोखरैरा गांव के एक व्यक्ति का पूर्व से बथान है. दो दिन पहले विवेक ने उनके बथान से पैसा चोरी कर लिया था. पकड़े जाने पर शनिवार को गांव में हुई पंचायती में किशोर ने पैसा चोरी की बात स्वीकारी थी. उसके बाद उसके पिता ने पैसा लौटाने की बात स्वीकार कर पंचायती से ही पुत्र को पीटते हुए घर ले गये थे. पिता के डर से किशोर शनिवार की दोपहर ही घर से फरार हो गया था. रात में घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की. वहीं रविवार को घर के पास ही एक बगीचा में एक नीम के पेड़ से शव लटका हुआ मिला. शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग बगीचा पहुंच गये. एसडीपीओ ने ली घटना की जानकारी वहीं जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार के साथ एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन व प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाप्रभारी सरैया कोटा किरण कुमार घटनास्थल पहुंचे और परिजनों व स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. पूछताछ में मृतक के पिता ने घर के पास के बथान मालिक पर हत्या करने की आशंका जतायी है. ग्रामीणों तथा परिजनों की मांग पर डॉग स्क्वायड की टीम ने भी छानबीन किया.मामले में एस डी पी ओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. वहीं जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. देर शाम शव पहुंचने के बाद परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया. वहीं मामले में आवेदन अप्राप्त है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. बथान मालिक को बनाया आरोपी पिता ने बताया कि आशंका के आधार पर पुलिस को हत्या के मामले में बथान मालिक को आरोपित किया है. लेकिन स्थानीय लोगों ने उक्त व्यक्ति को निर्दोष बताया है. साथ ही साजिश के तहत फंसाने की बात कही. साथ ही बताया कि उक्त व्यक्ति का लंबे समय से बथान है. मालूम हो कि मृतक के पिता अन्य प्रदेश में मजदूरी करते हैं. वहीं मां पोखरैरा स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय में रसोइया का काम करती है. डॉग स्क्वायड के साथ एफएसएल की टीम ने की छानबीन परिजनों तथा ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ एफ एस एल की टीम ने घटनास्थल की छानबीन की.खोजी कुत्ता दरवाजे पर रखे शव को सूंघने के बाद घटनास्थल पहुंचा. उसके बाद कुछ दूरी पर अवस्थित एक बथान पर जाने के बाद गांव के ही एक दूसरे टोला में एक डीलर के घर पहुंचा, जहां से छानबीन के बाद वापस घटनास्थल पहुंच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version