पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी महिला पति ने की शव की पहचान, कहा-मानसिक रूप से बीमार थी प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र के हरका यशवंत गांव में पुल के नीचे एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह टहलने गये लोगों ने देखा कि एक निर्वस्त्र महिला का शव पानी में उपला रहा है. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा होने लगी. पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. महिला की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहा वृत के सागीर आलम की 47 वर्षीया पत्नी हाजरा खातून के रूप में हुई है. पति सागीर आलम ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी. पहले भी कई बार घर भाग गयी थी. फिर लौट कर आ जाती थी. इस बार मंगलवार को करीब तीन बजे में घर से निकली थी. काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. बुधवार को सूचना मिली कि मीनापुर थाना क्षेत्र में नदी में शव मिला है. जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि मेरी पत्नी हाजरा खातून का शव है. उसे चार पुत्र है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है