पियर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में ही युवक का घर व ससुराल है मामला संदिग्ध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण : पुलिस प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के सिमरा में सोमवार की सुबह एक युवक का शव उसके ससुराल से बरामद किया गया. युवक (मृतक) की पहचान गांव के ही राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश का शव उसके ससुराल वाले घर में फंदे से लटका हुआ मिला है़ लोगों ने पुलिस के आने से पहले ही शव को फंदे से उतार दिया था. युवक का घर और ससुराल एक ही गांव में है. मृतक की मां ने बताया कि उसका पुत्र एक हाथ से दिव्यांग था. जिस तरह से पुत्र का शव फंदे से लटका था, उसका पैर जमीन को छू रहा था़ इससे आशंका है कि उसकी हत्या की गयी है और साक्ष्य मिटाने के लिए फंदे से लटकाने की कोशिश की गयी है़ घटना के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ गांव में चर्चा है कि युवक की पत्नी कुछ दिन पहले उसे छोड़कर किसी दूसरे से शादी कर ली थी. युवक (मृतक) पर कर्ज होने की बात भी कही जा रही है. उसे तीन बच्चे हैं, जिसका रो-रोकर बुरा हाल था़ थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है