कांटी में गोरौल के युवक का बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता मिला शव
कांटी थाना क्षेत्र की रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के कलवारी घाट पर रविवार की शाम बूढ़ी गंडक नदी में शव उपलाता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जुट गये.
रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के कलवारी घाट पर जुटे सैकड़ों लोग मौत के कारण की जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र की रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के कलवारी घाट पर रविवार की शाम बूढ़ी गंडक नदी में शव उपलाता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जुट गये. मृतक की पहचान वैशाली जिले के गोरौल निवासी 24 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई. इसकी सूचना लोगों ने कांटी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने दारोगा तनुजा कुमारी को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा. कलवारी घाट की दूसरी तरफ शव होने के कारण दारोगा नाव से स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को इस तरफ लेकर आयी. मृतक की जेब से निकले कार्ड से युवक की पहचान हुई. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि आसपास के क्षेत्र में युवक की रिश्तेदारी भी है. पुलिस उसकी भी जांच कर रही है. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि कलवारी घाट के पास एक युवक का शव बूढ़ी गंडक नदी से बरामद किया गया है. मौत के कारण की जांच की जा रही है. शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बताया कि पुलिस दुर्घटना, आत्महत्या और हत्या के बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है. परिजनों के आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है