कटरा में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
कटरा : सिघवारी में पेड़ से टंगे युवक का शव देख कर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उसकी पहचान सिघवारी निवासी सिकंदर राय के 22 वर्षीय पुत्र दिलीप राय के रूप में की गयी है. वह खैनी का व्यवसाय करता था.
कटरा : सिघवारी में पेड़ से टंगे युवक का शव देख कर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उसकी पहचान सिघवारी निवासी सिकंदर राय के 22 वर्षीय पुत्र दिलीप राय के रूप में की गयी है. वह खैनी का व्यवसाय करता था.
गुरुवार की सुबह शौच के लिए लोग खेत की ओर गये तो पेड़ से टंगा उसका शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. पुलिस ने मौके का जायजा लिया. लोगों ने शव की स्थिति को देखते हुए हत्या कर टांग देने की आशंका जतायी है.
पिता सिकंदर राय ने कहा कि रात के आठ बजे खाना खाने के बाद मकान के छत पर गर्मी अत्यधिक रहने के कारण सोने के लिए चला गया था. भाई रंजीत राय ने कहा कि दस बजे तक हमलोग सोये थे. उसके बाद सुबह जगने पर मौत की सूचना मिली.
ग्रामीणों ने कहा कि मृतक के पास मोबाइल देखने से प्रतीत होता है कि कोई फोन कर बुलाया हो. हत्या कर के पेड़ से लटका दिया हो. परिजनों ने कहा कि हमलोगों का गांव के किसी भी लोगों से कभी कोई विवाद नहीं था.
ग्रामीणों ने कहा कि वह काफी मिलनसार प्रवृत्ति का था. पिता टेंपो चला कर जीवन यापन करते हैं. बड़ा भाई पहसौल में निजी गाड़ी चलाता है. परिजनों कहना है कि परिवार में भी अच्छा संबंध था. पत्नी मायके गयी थी. शव को अपने कब्जे में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
लोग पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. करीब 11 घंटे बाद डीएसपी मनोज पांडे के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए उठाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. लोगों का कहना था कि क्षेत्र में कई हत्याएं हो चुकी हैं लेकिन अब तक किसी कांड का उद्भेदन नहीं हुआ है.
posted by ashish jha