चक अहलेदाद ईदगाह के पास मिला युवक का शव

चक अहलेदाद ईदगाह के पास मिला युवक का शव

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:49 PM

परिजनों ने ठंड से मौत होने की बात कह शव ले गये घर सकरा थाना क्षेत्र के लोहरगामा में है युवक का घर प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के चक अहलेदाद ईदगाह के पास मंगलवार को लोगों ने एक युवक का शव देखा. सरपंच वसी अहमद ने मुशहरी थानाप्रभारी को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष तेज प्रकाश सिंह और अनि अश्विनी कुमार दलबल के साथ पहुंचकर जांच की. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के लोहरगामा निवासी सुरेश कुमार पिता दिनेश झा के 30 वर्षीय पुत्र के रूप में की है. वह तरौरा गोपालपुर पंचायत के पंच नंदकिशोर झा का साला सुरेश कुमार था. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुरेश कुमार बहन-बहनोई से मिलने सोमवार को अपने घर से रघुनाथपुर आया था. मंगलवार को वह अपने घर लौट रहा था. इसी बीच ठंड लगने से ईदगाह के पास मौत होने की आशंका जतायी गयी है़ मृतक के परिजन विमल कुमार ने थाने में आवेदन दिया कि उन लोगों को प्राथमिकी दर्ज नहीं करानी है. वे लोग शव काे दाह-संस्कार के लिए घर ले जाना चाहते हैं. उसके बाद शव को परिजन लेकर घर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version