एसडीआरएफ की टीम ने नदी से निकाला डूबे युवक का शव
मोतीपुर थाना क्षेत्र के मठिया मोरसंडी गांव में बीते सोमवार को बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे सात वर्षीय चिंटू कुमार का शव मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाला.
प्रतिनिधि, मोतीपुर
थाना क्षेत्र के मठिया मोरसंडी गांव में बीते सोमवार को बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे सात वर्षीय चिंटू कुमार का शव मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाला. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद से ही चिंटू के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. पोस्टमार्तम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. सीआई पंकज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. जानकारी हो कि सोमवार को चिंटू एक अन्य लफ्के के साथ नदी में नहाने गया था. जहां डुबाने से उसकी मैट हो गई थी. जबकी एक अन्य लड़के को लोगों मे डुबने से बचा लिया था. चिंटू अपने नाना के घर मोरसंडी आया था. वह पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र का रहनेवाला था.