डीलरों को अनाज वजन कर लेने के लिए किया जागरूक
सकरा प्रखंड के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने सभी डीलरों से अपनी-अपनी दुकान पर डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता से अनाज वजन कर प्राप्त करने के लिए जागरूक किया है.
सकरा़ प्रखंड के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने सभी डीलरों से अपनी-अपनी दुकान पर डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता से अनाज वजन कर प्राप्त करने के लिए जागरूक किया है. बिना वजन किये अनाज दिये जाने पर अनाज नहीं लेने को कहा है. साथ ही प्रति बोरी 580 ग्राम बोरी का वजन भी लेने को कहा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अभिकर्ता द्वारा प्रखंड के अधिकांश डीलरों को दुकान पर अनाज का वजन नहीं किया जाता है. साथ ही बोरी के वजन के एवज में अनाज नहीं दिया जाता है, जिससे डीलरों को परेशानी होती है. इसके लिए अब डीलरों को जागरूक रहना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है