विधि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में एलपी शाही का अमूल्य योगदान
श्रीकृष्ण जुबली लॉ कॉलेज में मनायी गयी पुण्यतिथि
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
श्रीकृष्ण जुबली लॉ कॉलेज में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाविद्यालय के संस्थापक एलपी शाही की पुण्यतिथि मनायी गयी. सबसे पहले महाविद्यालय परिसर में लगे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह और एलपी शाही की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एसके मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना से लेकर विधि के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में एलपी शाही का मुख्य योगदान रहा है. सचिव डॉ उज्जवला मिश्रा ने कहा कि एलपी शाही पुस्तक प्रेमी थे. वे दूसरों को भी पुस्तकें पढ़ने के लिये प्रेरित करते थे. डॉ हरेंद्र कुमार ने उत्तर बिहार में शिक्षण संस्थाओं की स्थापना व उसके विकास में उनके योगदान की चर्चा की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि एलपी शाही की प्रेरणा से ही वे राजनीति में आये. इस मौके पर अरविंद कुमार, पी सदन, पीके सिंह, प्रो पंकज कुमार, डॉ एसपी चौधरी, प्रो आरए सहाय, डॉ अर्चना अनुपम, डॉ सीमा कुमारी, डॉ रवि रंजन सहाय, नवीन कुमार, हेमंत कुमार, आशीष कुमार, प्रो रत्नेश कुमार, प्रो आशुतोष कुमार, डॉ सुनील कुमार, प्रो डीके मिश्रा, प्रो सत्यव्रत, प्रो विपिन कुमार, प्रो मधु कुमारी, उज्जवल कुमार व विवेक ने भी विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ केएन तिवारी ने किया. इस मौके पर ब्रजमोहन आजाद सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है