उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एलपी शाही की पुण्यतिथी पर रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि एलपी शाही भारत छोड़ो आंदोलन मे भाग लेने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी थे, उनका शिक्षा से विशेष लगाव था. उच्च शिक्षा के लिए मुजफ्फरपुर मे श्री कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और महेश्वर प्रसाद सिंह साईंस कॉलेज खोले जाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. राजीव गांधी सरकार मे मानव संसाधन विकास मंत्रालय संभालने के बाद उन्होंने ग्रामीण बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके, इसलिये देशभर मे जिलास्तर पर जवाहर नवोदय विधालय की स्थापना करवायी. इस मौके पर जिला प्रवक्ता समीर कुमार, महताब आलम सिद्दकी, मुकेश त्रिपाठी, कुणाल सहाय, लक्ष्मण ठाकुर, जूही प्रियतम, जावेद खान, गोपाल मिश्र, सविता श्रीवास्तव, रितेश कुमार सिन्हा, सुरेश चंद्रवंशी, मोजक्कीर रहमान और दिलीप चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है