कुढ़नी के पूर्व विधायक साधुशरण शाही की पुण्यतिथि मनी
चंद्रहट्टी स्थित भूपनारायण सिंह सिया निरंजन इंटर महाविद्यालय में शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्व. साधु शरण शाही की 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.
प्रतिनिधि, कुढ़नी चंद्रहट्टी स्थित भूपनारायण सिंह सिया निरंजन इंटर महाविद्यालय में शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्व. साधु शरण शाही की 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान कॉलेज परिसर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर कॉलेज अध्यक्ष सुनील कुमार, प्राचार्य दिनेश कुमार, साधु शरण शाही के पौत्र और वीआइपी नेता निलाभ कुमार समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वक्ताओं ने कहा कि साधु बाबू कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से चार-चार बार विधायक बने. बताया कि उस वक्त प्रखंड में उच्च शिक्षा के लिए एक भी काॅलेज नहीं था, जिस कारण इलाकों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहर जाना पड़ता था. कॉलेज के निर्माण में उनका योगदान रहा. कॉलेज प्रबंधन ने उनकी प्रतिमा लगायी. मौके पर प्रो. पवन झा, प्रो. राज नारायण चौधरी, प्रो. कहकशां प्रवीण, रूणा कुमारी, कुमारी अर्चना, ललीन कुमार, शिवशंकर सिंह, रविन्द्र कुमार , संजीव कुमार, सत्यानंद, मुरारी कुमार के साथ शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है