एमसीएच में इलाज में लापरवाही से मौत , हंगामा
एसकेएमसीएच के एमसीएच में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. इसपर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा और विरोध-प्रदर्शन किया.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच के एमसीएच में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. इसपर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा और विरोध-प्रदर्शन किया. मृतका साहेबगंज के अजय साह की पत्नी रिंकी देवी हैं. उनका बुधवार को ऑपरेशन हुआ था. इसमें दो बेटियों का जन्म हुआ. परिजनों के अनुसार, गुरुवार की रात महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. कभी डॉक्टर तो कभी नर्स के पास जा कर गुहार लगाए. मगर कोई देखने तक नहीं आया. इसके बाद महिला की देर रात मौत हो गयी. मृतका के पति अजय ने डॉक्टर व नर्स पर आरोप लगाया है कि जब पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी तो वह नर्स के पास पहुंचा था. नर्स ने उसे डॉक्टर के पास जाने को कहा. जब वह डॉक्टर के पास गए तो उन्हाेंने दोबार नर्स के पास भेज दिया. वह डॉक्टर व नर्स के पास दौड़ता रहा. मगर कोई उसे देखने तक नहीं आया और उसकी पत्नी की मौत हो गयी. उसने बताया की उसके पास दो बेटी पहले से ही थी और दो बेटियों का जन्म बुधवार को हुआ है. अब उनकी देखभाल कैसे हो सकेगी. इसके बाद परिजन उग्र हो गए और जमकर हंगामा करने लगे. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और परिजनों को शांत कराया. अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन अस्पताल सूत्रों के अनुसार जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है