शादी समारोह में गये युवक की मौत, हत्या का आरोप

शादी समारोह में गये युवक की मौत, हत्या का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:31 PM

भाई ने कहा-लाठी से मारने पर सिर फटने से संजीत की गयी जान थानाप्रभारी ने कहा-सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था युवक प्रतिनिधि, पानापुर करियात पानापुर करियात थाना क्षेत्र के हरचंदा में रविवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने आये युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के भेड़ियाही सलोना निवासी संतलाल महतो के 24 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है. भाई रंजीत कुमार ने बताया कि संजीत शादी समारोह में शामिल होने और चुमावन करने हरचंदा के पास रक्सा गया था. गोपीनाथपुर से आयी बरात में दरवाजा लगाने के समय फोम उड़ाने पर उसके भाई को लाठी से मारा गया, जिससे उसके भाई का सिर फट गया. उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. स्थिति खराब देख डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. बताया कि पटना ले जाने के दौरान हाजीपुर में संजीत की मौत हो गयी. वहीं पानापुर करियात थानाप्रभारी राजबल्लभ प्रसाद ने बताया कि भेड़ियाही सलोना निवासी संजीत की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. बताया कि संजीत की गाड़ी सड़क किनारे पोल से टकरा गयी, जिससे संजीत बुरी तरह घायल हो गया था. थानाप्रभारी ने बताया कि शादी समारोह में हल्का विवाद हुआ था़ परंतु मारपीट की कोई घटना नहीं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version