बीडीसी की बैठक प्रखंड मुख्यालय सभागार में हुई कांटी.प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ की सामान्य बैठक में पंचायतों की समस्याओं पर विभागीय अधिकारी के साथ जोरदार बहस हुई.बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही और धन्यवाद ज्ञापन ने किया. प्रमुख ने पिछले बीडीसी बैठक की पंजी में लिखी समस्याओं का समाधान या नहीं होने के कारण पूछा. तर्कसंगत जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और समस्या के निवारण नहीं होने तक बीडीसी बैठक बंद करने को कहा. मत्स्य पदाधिकारी को बार-बार बुलाने पर नहीं आने की शिकायत पदाधिकारी से करने को कहा. उन्होंने बैठक में मत्स्य पदाधिकारी पर प्रपत्र क के साथ जिलाधिकारी से शिकायत करने को कहा. बैठक में सीओ के नहीं आने पर अंचल नाजिर ने एसडीएम के आदेश से अतिक्रमण मुक्त कराने जाने की बात कही गयी. कार्यक्रम शुरू होते ही प्रमुख ने पीएचइडी के जेइ से प्रखंड क्षेत्र के बंद नलजल के बारे में जानकारी ली गयी. जेई वसीम ने बताया कि क्षेत्र के मात्र 18 नलजल ठप है. इस पर कई पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया और समिति सदस्य ने अपने क्षेत्र के कई दर्जन खराब नलजल की जानकारी दी. बिजली विभाग के जेई अभिषेक कुमार से बिजली की समस्या की जानकारी ली. सीडीपीओ बिनु कुमारी से सेवानिवृत हो चुके अमरेश कुमार से वित्तीय काम कराने और वीरपुर पंचायत के एक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका की शिकायत की जानकारी ली. कई मुखिया ने मनरेगा के पीओ अरशद जमां और जेई पर निंदा प्रस्ताव के बावजूद नियम संगत कार्य नहीं करने का आरोप लगाया. जिसको लेकर बैठक में काफी देर तक जनप्रतिनिधि और प्रखंड के अधिकारी के साथ जोरदार बहस हो गयी. अधिकारियों की बहस के कारण बीडीओ आनंद कुमार विभूति ने बीडीसी की अगली बैठक से सिर्फ जनप्रतिनिधि के शामिल होने की बात कही. बीडीओ ने उसके किसी प्रतिनिधि को बैठक में शामिल नहीं होने का नियम बताया. जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा में तर्कसंगत कार्य नहीं होने पर मनरेगा कार्यालय में तालाबंदी का फैसला किया. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही परेशानी की शिकायत की. उप प्रमुख अनामिका चौधरी ने पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया. बिस्कोमन से आये अधिकारी से मजदूर की बहाली और उसकी प्रक्रिया के बारे में अगली बीडीसी की बैठक में जानकारी देने को कहा. मौके पर एमओ कुमार दीपक, बीएओ शिव कुमार झा, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र कुमार झा के साथ मुखिया नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर, इंद्रमोहन झा, पवन देवी, संगीता कुमारी, जोहरा खातून, रामकिशोर सहनी समिति सदस्य मो कलाम, मिंटू दुबे, अंशु पांडे, कुमुद ओझा, गणेश साह, रूपम शाही सहित प्रखंड के अधिकारी और पंचायत के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है