किडनी कांड : अधिवक्ता के निधन होने से नहीं हो सकी बहस
किडनी कांड : अधिवक्ता के निधन होने से नहीं हो सकी बहस
मुजफ्फरपुर. सुनीता किडनी कांड में सोमवार को बहस होनी था. लेकिन अधिवक्ता के असामयिक निधन पर दोपहर बाद से अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन के आह्वान पर खुद काे न्यायिक कार्य से अलग रखा. इससे अधिवक्ता नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से बहस नहीं हो सकी. अब कोर्ट ने बहस के लिए अगली तिथि 15 मई तय की है. बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान दोनों किडनी निकाल लेने से चर्चित हुए सुनीता किडनी कांड में विशेष एससी एसटी कोर्ट में जेल में बंद डाॅ पवन कुमार की ओर से उनके अधिवक्ता ने लगातार तीसरे दिन बहस की. जिसके बाद कोर्ट ने बहस के लिए13 मई की अगली तिथि निर्धारित की थी. बरियारपुर में जिस हॉस्पिटल में सुनीता की ऑपरेशन में किडनी निकाल ली गयी थी. उसके संचालक सह ऑपरेशन के दौरान मौजूद बताए गए कथित डॉ पवन कुमार के खिलाफ ट्रायल चल रहा है. दोनों किडनी गवां चुकी सुनीता दो साल से अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही है. मामले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सुनीता की गवाही का कोर्ट ने आदेश दिया था. लेकिन अस्वस्थ रहने के कारण वीडियो कान्फ्रेंसिंग से भी गवाही नहीं दे सकी थी.वह अभी एसकेएमसीएच में भर्ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है