कर्ज में डूबी महिला ने फंदे से लटककर दे दी जान
पियर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में समूह के कर्ज से परेशान एक महिला ने शुक्रवार की रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का पता शनिवार की सुबह में चला़
पियर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव की घटना, कई समूह से लिया था लोन किश्त वसूलने आये एजेंट ने रुपये नहीं देने पर की थी गाली-गलौज प्रतिनिधि, बंदरापियर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में समूह के कर्ज से परेशान एक महिला ने शुक्रवार की रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का पता शनिवार की सुबह में चला़ महिला विनय पासवान की पत्नी उर्मिला देवी (34) थी़ परिजन के मुताबिक, उर्मिला देवी कई समूह से लोन ले रखी थी. उसे वापस लेने के लिए रिकवरी एजेंट आता रहता था. बेटी करीना कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम एक मीटिंग (समूह) वाला पैसा मांगने आया था. मम्मी द्वारा पैसा नहीं होने के बात कहने पर उसने (लोन एजेंट) ने बहुत भला-बुरा कहा था. इसके बाद मम्मी रात में बिना खाये रूम में सोने चली गयी थी. सुबह में जब रूम में गयी तो मम्मी मफलर का फंदा बना कर लटकी हुई थी. उसने रोते हुए घटना की जानकारी पड़ोस के लोगों को दी. बताया कि करीब एक साल पहले उसके इकलौते भाई की मौत सिमरा हाट पर ही हादसे में हो गयी थी. महिला की बड़ी बेटी करीना कुमारी गांव के ही सरकारी स्कूल में 10वीं व छोटी बेटी कनिका कुमारी पांचवीं में पढ़ती है. उसी विद्यालय में महिला रसोइया का भी काम करती थी. महिला के पड़ोसी व पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र पासवान ने बताया कि महिला के घर में काफी तंगी थी. घर में खाने-पीने का काफी अभाव था. महिला द्वारा आधा दर्जन समूहों से लोन लेने की बात सामने आयी है. शुक्रवार की रात में कोई समूह वाला आया था. पैसे नहीं देने पर महिला के साथ गाली-गलौज किया गया था. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी़ शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है