सड़क व बिजली के लिए वोट बहिष्कार का निर्णय

सरैया नगर पंचायत के महमदपुर बाया गांव में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क, बिजली पोल और तार बदलने के मामले में जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है़

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 1:53 AM

प्रतिनिधि, सरैया सरैया नगर पंचायत के महमदपुर बाया गांव में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क, बिजली पोल और तार बदलने के मामले में जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है़ ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर लोक सभा चुनाव में सामूहिक वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था. मामले की छपी खबर के आधार पर एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बात की. ग्रामीणों ने बताया कि विगत 10 वर्षों से गांव की लगभग 2 किलोमीटर सड़क काफी जर्जर है. वरीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से दर्जनों बार गुहार लगाने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला, जिसको लेकर हम सभी ग्रामीण वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. वहीं एसडीओ पश्चिमी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है. मामले में आवेदन देने पर चुनाव बाद समस्यायों के निराकरण का आश्वासन दिया. वहीं जर्जर बिजली के पोल और तार मामले में बिजली विभाग के सहायक अभियंता से फोन पर बात की. मौके पर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रूपेश सिंह, उपमुख्य पार्षद दिलीप कुमार, वार्ड पार्षद इंद्रजीत सहनी, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रद्युम्न कुशवाहा, विनय कुमार सिंह, गणेश राय, मृत्युंजय कुमार, मोतीलाल शुक्ला, रविन्द्र कुमार अकेला, मनीष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version