साहु सभा की हुंकार रैली में शामिल होने का निर्णय

साहु सभा की हुंकार रैली में शामिल होने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:23 PM

साहेबगंज. पकड़ी बसारत एवं बड़ाडीह चिकनौटा में बुधवार को तैलिक साहु सभा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष भरत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें पटना के मिलर हाइस्कूल में नौ फरवरी को होने वाली साहु सभा की हुंकार रैली में अधिक-से-अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया. इसके पहले हलीमपुर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से विजय कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, विक्की कुमार को उपाध्यक्ष, राजू कुमार को सचिव व जगदीश साह को संरक्षक चुना गया. उधर, विशुनपुरपट्टी में हुई बैठक में सर्वसम्मति से उज्ज्वल गुप्ता को अध्यक्ष, मुनटुन गुप्ता व निरंजन गुप्ता को उपाध्यक्ष, संतोष साह को सचिव व बालमुकुंद भूषण को संरक्षक चुना गया. बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद गुप्ता, मुन्ना कुमार, सरोज कुमार साह, काशी प्रसाद, ध्रुव कुमार गुप्ता, मुकेश साह, मोहन साह, ब्रह्मदेव साह, शिवरतन साह, चंदन कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version