अमनौर बाजार पर बिहार युवा सेना की बैठक में की गयी चर्चा प्रतिनिधि, औराई प्रखंड के अमनौर बाजार पर शनिवार को बिहार युवा सेना की बैठक की गयी. अध्यक्षता महेशवारा पंचायत के पूर्व मुखिया लालबाबू राय ने की. बैठक में औराई विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं पर चर्चा की गयी और इसके समाधान का निर्णय लिया गया़ इसमें अतरार घाट से बाभगामा घाट पर पुल निर्माण, बांध की वजह से विस्थापित परिवारों को घर एवं किसानों को मुआवजा, सुंदरखौली, घनश्यामपुर, चंगेल, सम्भूता सहित दर्जनों गावों में पुल-पुलिया सहित जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया़ साथ ही दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि औराई विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है़ फिर भी न अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है़ं इसके निदान के लिए अब जनता को खुद आगे आना होगा़ इस दौरान युवा सेना का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही बिहार के उपमुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा और पांच जुलाई को औराई प्रखंड मुख्यालय पर विशाल धरना दिया जायेगा. मौके पर इंदल दास, मुकेश सहनी, लक्ष्मण ठाकुर, राजू मंडल, लालबाबू राय, मंगलानंद सिंह, बच्चा बाबू, गुड्डू दास, किशन कुमार पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है