Loading election data...

शिक्षकों को हर वर्ष स्तरीय शोध लेख प्रकाशित करवाना अनिवार्य

आरडीएस कॉलेज में रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में शोध गतिविधि को बढ़ावा देने पर लिये गये निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:08 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरडीएस कॉलेज प्राचार्य कक्ष में मंगलवार को प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह के नेतृत्व में रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी की बैठक हुई. रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी में शोध गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज के सभी शिक्षक शोध गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. विशेष रूप से शोध लेखन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल में शोध लेख प्रकाशित करवाना अनिवार्य है. नैक क्राइटेरिया की दृष्टि से व यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार सभी शिक्षकों को हर वर्ष स्तरीय शोध लेख प्रकाशित करवाने होंगे. इसके लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से शोध लेखकों को आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध कराया जायेगा. एक शोध आलेख प्रकाशित करवाने पर पांच हजार की राशि व एक से अधिक शोध लेख प्रकाशित करवाने पर दस हजार की राशि प्रदान की जाएगी. स्पष्ट किया गया कि शोध आलेख का प्रकाशन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्तरीय शोध जर्नल में होना चाहिए. शोध जर्नल हाई इंपैक्ट फैक्टर वाला होना चाहिए. एससीआई, स्कोपस, एसएससी आइ,एएंडएचसीआई आदि मानक शोध ग्रन्थों में शोध आलेख छपने से इसकी मान्यता होगी. बैठक के दौरान रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी के कन्वेनर डॉ. आरएन ओझा, डॉ. सुरेश शुक्ला, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. नेयाज अहमद, डॉ. सौरभ राज, डॉ. आनंद प्रकाश दुबे, डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. श्रुति मिश्रा, डॉ. तूलिका सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version