जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने को किया प्रदर्शन

जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने को किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:32 PM

मुजफ्फरपुर.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर मुजफ्फरपुर जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने, विशेष भूमि सर्वेक्षण को स्थगित कर जमीन संबंधी विसंगतियों को दुरुस्त करने सहित 16 सूत्री मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया. जिसमें आवास विहीन भूमिहीन परिवारों को पांच डी. आवासीय जमीन देने, पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा तथा कब्जेवाली जमीन का पर्चा देने, दाखिल-खारिज के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एनएच 28 के मधौल से एनएच 57 तथा एनएच 527सी के मिलन स्थल मझौली तक रिंगरोड का निर्माण करने, रामदयालू नगर, सादपुरा व गोबरसही रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने, लकड़ीढाई पुल के संपर्क पथ का शीघ्र निर्माण करने, अखाड़ाघाट पुल के समानांतर फोरलेन पुल बनाने, दादर-कोल्हुआ से बड़ी कोठिया तक बूढ़ी गंडक नदी किनारे मेरिन ड्राइव सड़क का निर्माण करने की मांग की. प्रदर्शन के कारण कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट करीब एक घंटे तक जाम रहा.

प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को मांग पत्र सौंपा

अभियान चलाकर निजी नलकूपों में बिजली कनेक्शन देने तथा डीजल अनुदान योजना को सरल बनाने की मांग की. सरकार द्वारा आनन-फानन बिना पूर्व तैयारी किए भूमि सर्वेक्षण शुरू कर देने से किसानों में संकटपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है. सरकार भूमि सर्वेक्षण को फिलहाल स्थगित कर जमीन संबंधी समस्याओं का निदान सुनिश्चित करें. प्रशासनिक सुविधा के लिए कटरा, सकरा, सरैया, मोतीपुर तथा सदर को अनुमंडल बनाने तथा भुसरा, हथौड़ी, पहसौल, मनियारी, भिखनपुर व देवरिया को प्रखंड बनाने की मांग पुरजोर ढंग से उठाया. अंत में प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को मांग पत्र सौंपा.

ये लोग थे मौजूद

प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय सिंह, जिला सचिव रामकिशोर झा, जगदीश गुप्ता, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, शंभू शरण ठाकुर कर रहे थे. प्रदर्शन में शिवजी प्रसाद, विश्वनाथ राय, कमलेश्वर चौधरी, मो मोसाफिर, रंजन महतो, महेश चौधरी, रघुवर भक्त, उमेश चौधरी, राम बालक महतो, विश्वनाथ सिंह, राम बच्चन यादव, अजीत, सुनील ठाकुर, मो जहीर, उदय ठाकुर, सकलदेव सहनी आदि पार्टी नेताओं ने शिरकत की. सभा की अध्यक्षता जिला सचिव रामकिशोर झा ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version