मॉनसून की सक्रियता में कमी, काले बादल के साथ दिनभर बूंदाबांदी
मॉनसून की सक्रियता में कमी, काले बादल के साथ दिनभर बूंदाबांदी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉनसून की सक्रियता 48 घंटे बाद कम हो गयी है. बीते दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया. रविवार को भी सुबह से शाम तक आसमान में घने बादल के साथ शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बूंदा-बांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 3.6 एमएम वर्षा रिकॉर्ड हुई. ऐसे में गर्मी से भी लोगों को काफी हद तक राहत मिली. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक अब मॉनसून का प्रभाव कम रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे, उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है