तुर्की संत निरंकारी मिशन में मना समर्पण दिवस

तुर्की मेला गाछी स्थित संत निरंकारी मिशन की शाखा पर सोमवार को बाबा हरदेव सिंह की पावन स्मृति में समर्पण दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 6:52 PM

कुढ़नी. तुर्की मेला गाछी स्थित संत निरंकारी मिशन की शाखा पर सोमवार को बाबा हरदेव सिंह की पावन स्मृति में समर्पण दिवस मनाया गया. अध्यक्षता ब्रांच मुखी महात्मा कुमार राजन ने की. सतगुरु बाबा हरदेव सिंह को याद करते हुए कहा कि बाबा हरदेव सिंह महाराज प्रेम एवं करुणा के जीवंत मूरत थे. सादगी एवं उनके दिव्य मुस्कुराहट से भक्तजन निहाल हो जाया करते थे. उन्होंने लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया. कल्याण का मार्ग अपनाकर एक सार्थक एवं संतुष्ट जीवन जीने की कला सिखाई. आध्यात्मिक जागरूकता के अतिरिक्त समाज कल्याण की गतिविधियों में बाबा ने अपना सकारात्मक योगदान दिया. इसमें रक्तदान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, महिला सशक्तीकरण, शिक्षा आदि अहम कार्य है. इस कार्यक्रम की जानकारी मिशन के मीडिया प्रभारी आशीष कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version