मोतिहारी ने मुजफ्फरपुर को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर :
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में मोतिहारी ने मुजफ्फरपुर को तीन विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. मुजफ्फरपुर के तरफ से कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर के मैच में सभी विकेट होकर 244 रन बनाये. जिसमें मुजफ्फरपुर के आदित्य कुमार ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाये. वहीं विकास ने 37, शिवम ने 32, अंकित कुमार सिंह ने 32, अभिनव आलोक ने 15, कुणाल किशोर ने 12 रन बनाये. गेंदबाजी में मोतिहारी के तरफ से साबिर खान ने सर्वाधिक चार विकेट, मणिकांत को तीन, आशीष को एक, राजेश को एक विकेट मिले. जवाब में खेलने उतरी मोतिहारी की टीम ने 7 विकेट खोकर जीत के लिए 245 रन बनाकर मैच जीत लिया. जिसमें शकीबुल गनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए, वहीं अमन ने 68, अनुपम ने नाबाद 45 रन, शिवम ने नाबाद 17 रन, वरुण ने 15 रन बनाये. गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर में तरफ से अतुल प्रियंकर ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके. वहीं मोहित को एक विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के अतुल प्रियंकर को मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष के द्वारा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है