डिग्री सेक्शन और आइटी सेल में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में डिग्री सेक्शन और आइटी सेल में असामाजिक तत्वों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:50 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में डिग्री सेक्शन और आइटी सेल में असामाजिक तत्वों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. यदि वे जबरन प्रवेश की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें चिह्नित करने और गोपनीय शाखा में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. डिग्री सेक्शन और आइटी सेल में कुल 32 सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किये जाने हैं. पहले चरण में 16 कैमरे लगेंगे. इसकी मॉनिटरिंग परीक्षा विभाग के साथ ही कुलसचिव कार्यालय से भी की जाएगी. बीते दिनों डिग्री सेक्शन में लगातार हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है. जानकारी मिली थी कि असमाजिक तत्व टीआर से छेड़छाड़ भी कर रहे थे. ऐसे में डिग्री सेक्शन और आइटी सेल की गतिविधियों पर निगरानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version