पंचायत भवन बनाने में देरी हुई तो इइ होंगे दोषी

If there is delay in construction of Panchayat building then these people will be blamed

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 7:58 PM

मुजफ्फरपुर. पंचायत सरकार भवनों के निर्माण से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है. इसपर भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव सुधांशु शेखर राय ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने गाइड लाइन जारी किया है. कहा है कि काम में देरी हुई तो कार्यपालक अभियंता दोषी होंगे. तथ्य है कि मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों से पंचायत सरकार भवनों के लिए जमीन का अपडेट प्रतिवेदन पटना विभाग को नहीं भेजा गया है. जबकि पूर्व में निर्देश जारी किया गया था. ऐसे में स्थल प्लान कोणीय मापी सहित अविलंब प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version