एक एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों के काम में देरी, हंगामा
एक एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों के काम में देरी, हंगामा
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में मंगलवार को एक्सरे के दौरान ही एक मशीन खराब हो गयी. मशीन खराब होने के कारण दो एक्सरे मशीन से ही काम चलाना पड़ रहा था. मरीजों की भीड़ के बीच एक्सरे के बदले ड्यूटी पर मौजूद टेक्नीशियन और पारा मेडिकल स्टूडेंट्स बातचीत करते और मोबाइल चलाते रहे. इसके बाद एक्सरे के लिए लाइन में खड़े मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा शांत करा रहे गार्ड को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. रेडियोलॉजी विभाग के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मरीजों ने हंगामा शांत किया. हंगामा करीब एक घंटे से अधिक चला. एक्सरे में लेट होने का फायदा उठाते हुए बिचौलिए ने करीब ढाई दर्जन से अधिक मरीज को भी बहला फुसला कर निजी जांच में एक्सरे के लिए ले गये. मीनापुर से पहुंची बबीता देवी ने बताया कि 10 बजे पुर्जा जमा किया था. 12 बजे तक एक्सरे नहीं हुआ था. इसके बाद बैठे टेक्नीशियन के कहने पर उन्होंने गेट बंद कर लिया. राजेपुर से आए राजीव कुमार ने बताया कि 11 बजे आए थे. उन्होंने बताया कि पुर्जा जमा करने के समय आधे घंटे इंतजार के लिए कहा. उसके बाद जाने पर भी उसने फिर से इंतजार करने की बात की है. इधर, एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. कुमारी विभा ने बताया कि किसी परिजन ने शिकायत नहीं की है. अगर मामला वैसा है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है