आज से पटना हाेकर चलेगी दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल

आज से पटना हाेकर चलेगी दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 7:02 PM
an image

मुजफ्फरपुर. दिल्ली से वाराणसी पाटलिपुत्र होते हुए मुजफ्फरपुर तक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर व सहरसा के साथ कई रूट पर समर स्पेशल ट्रेन की सूची जारी की है. 04044-04043 मुजफ्फरपुर-दिल्ली -मुजफ्फरपर समर स्पेशल पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी के रास्ते चलेगी. 04044 दिल्ली-मुजफ्फरपुर दिल्ली से 4 मई से 28 मई तक प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को दिल्ली से 19:40 बजे खुलकर अगले दिन 19:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 04043 मुजफ्फरपर-दिल्ली मुजफ्फरपुर से 5 मई से 29 मई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार व बुधवार को 22:30 बजे खुलकर अगले दिन 23:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में थर्ड एसी के 18 कोच होंगे. वहीं 04074-04073 सहरसा-नयी दिल्ली-सहरसा हाजीपुर-छपरा -गोरखपुर के रास्ते चलेगी. 04074 नयी दिल्ली-सहरसा नयी दिल्ली से 5 मई से 30 मई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार व गुरुवार को 20:50 बजे खुलकर अगले दिन 23:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04073 सहरसा-नयी दिल्ली समर स्पेशल सहरसा से 7 मई से 1 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 05:30 बजे खुलकर अगले दिन 10:15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में थर्ड एसी के 18 कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version