10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिलीवरी बॉय मिनटों में खाते से गायब कर रहे पैसे, मुजफ्फरपुर पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

साइबर फ्रॉड का एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर मुजफ्फरपुर साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरोह का मास्टरमाइंड बोचहां के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में कैशियर है.

मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का स्टाफ या डिलीवरी बॉय बनकर साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन शातिर को गिरफ्तार किया गया है. साइबर डीएसपी सह थानेदार सीमा देवी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार शातिरों की पहचान सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के कर्मवारी निवासी अविनाश कुमार व राम नगर के चंदन कुमार और बरूराज थाना क्षेत्र के चौकिया निवासी प्रशांत किशोर के रूप में किया गया है.

प्रशांत किशोर है गिरोह का सरगना

प्रशांत किशोर गिरोह का सरगना है. वह बोचहां में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत है. पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों के पास से 30 हजार नकदी जो मोतीपुर की महिला इंदु देवी के खाते से फ्रॉड किया गया था. एक बाइक , एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के डब्बे में महिलाओं के लिए मेकअप का सामान और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है.

डिलीवरी बॉय ने खाते से उड़ा लिए 75 हजार

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि 28 मार्च को साइबर थाने में मोतीपुर थाना के गेहुमा गांव निवासी महिला इंदु देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें उसने कहा था कि उसके मोबाइल पर बीते 26 मार्च को एक अनजान नंबर से फोन करके पार्सल आने की बात कही गयी थी. वह बताया कि उसने कोई भी सामान ऑर्डर नहीं किया है तो कुछ देर बाद फोन करने वाला व्यक्ति उसके घर पर आ गया और ऑर्डर कैंसिल करने के लिए महिला का मोबाइल ले लिया. उसमें छेड़छाड़ करके मिनटों में महिला के उत्कर्ष बैंक खाते से 75 हजार 247 रुपये का फ्रॉड कर लिया गया.

साइबर डीएसपी ने गठित की थी विशेष टीम

साइबर फ्रॉड का नया ट्रेंड सामने आने के बाद साइबर डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि इंदु देवी के खाते से उड़ाये गए रुपये को अलग- अलग खातों में ट्रांसफर किया गया है. टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर पहले अविनाश कुमार व चंदन कुमार को सिवाईपट्टी से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके आधार पर गिरोह के मास्टरमाइंड बरूराज के चौकिया निवासी प्रशांत किशोर को बोचहां थाना क्षेत्र से ठगी की गयी राशि 30 हजार रुपये घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल के साथ दबोचा गया है.

छात्र का अश्लील फोटो वायरल करके सुसाइड के लिए मजबूर करने वाला शातिर समेत दो गिरफ्तार

इधर, साइबर फ्रॉड के एक अन्य मामला मुजफ्फरपुर के हत्था ओपी टोला से सामने आया है. जहां कल्याणनगर निवासी इंटर के छात्र विवेक कुमार (18) सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करके सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले दो शातिर को गिरफ्तार किया गया है. साइबर डीएसपी सीमा देवी, इंस्पेक्टर जनमेजय राय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है.

गिरफ्तार शातिरों में पियर थाना के कल्याण नगर के वार्ड नंबर 11 निवासी मनीष कुमार व गुलशन कुमार के रूप में किया गया है. साइबर थाने की पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. दोनों से पूछताछ के बाद कोर्ट में प्रस्तुत करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि हत्था ओपी क्षेत्र के टोला कल्याण नगर निवासी इंटर के छात्र विवेक कुमार का पड़ोस के ही एक लड़की के साथ फोटो जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाने लगा. यह घटना नौ अगस्त 2023 की है. इसके बाद विवेक डिप्रेशन में आ गया और उसी रात एक बजे फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. मामले में छात्र के पिता संतोष कुमार ने तीन सितंबर 2023 को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें उसके पुत्र का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले की गिरफ्तारी की मांग किया था.

छात्र के सुसाइड के बाद आरोपियों ने तोड़ दिया था मोबाइल फोन व सिम कार्ड 

एसएसपी ने बताया कि छात्र विवेक कुमार के सुसाइड करने के बाद आरोपियों ने पकड़ाने के डर से मोबाइल फोन व सिम कार्ड तोड़ दिया था. साइबर पुलिस ने यूआरएल के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की. इसके बाद जिस मोबाइल से यह वायरल किया गया था उसके धारक को चिन्हित किया गया. उक्त मोबाइल फोन में कौन- कौन सा सिम कार्ड इस्तेमाल हुआ इसकी भी जानकारी जुटायी गयी. इसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें