होटल संचालक से मांगी 10 लाख की रंगदारी, मैसेज लिखा-मार देंगे गोली

होटल संचालक से मांगी 10 लाख की रंगदारी, मैसेज लिखा-मार देंगे गोली

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:45 AM

-तुर्की में विकास का है लाइन होटल, व्हाट्सएप पर आया धमकी का मैसेज-साहेबगंज के छोटू राणा का लिया नाम, डीआइयू की टीम कर रही है जांच

मुजफ्फरपुर.

तुर्की थाना के मधौल स्थित लाइन होटल के संचालक विकास कुमार से 10 लाख की रंगदारी मांगी. साहेबगंज के कुख्यात अपराधी छोटू राणा के नाम पर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया है. लिखा है-रुपये नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर देंगे. इससे संचालक व उसका परिवार दहशत में है. उन्हाेंने तुर्की थाने में जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी का मैसेज आया है, उसके धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने जांच के लिए नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू अनिमेष चंद्र ज्ञानी के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी है.

कई संदिग्धों से पूछताछ

छोटू राणा साहेबगंज का रहने वाला है, इसलिए वहां के थानेदार भी इसमें शामिल हैं. डीआइयू की टीम सर्विलांस टीम की मदद से जिस नंबर से रंगदारी का मैसेज आया है, उसको ट्रेस करने में जुट गयी है. पुलिस यह जानना चाह रही है कि छोटू राणा ने ही रंगदारी मांगी है या फिर किसी दूसरे अपराधी ने उसके नाम के इस्तेमाल करके यह रंगदारी का कॉल किया है.पुलिस टीम कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार, धमकी भरा मैसेज लाइन होटल संचालक को सोमवार को आया था.

मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी

इसमें अपराधी छोटू राणा के नाम पर धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप पर लिखा गया था. रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गयी. इसके बाद होटल संचालक ने थाने में लिखित आवेदन दिया था.इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. इधर, मंगलवार को लाइन होटल संचालक विकास मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय पहुंच कर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल से मुलाकात करके सुरक्षा की गुहार लगायी है. जानकारी हो कि, इससे पहले भी विकास लाइन होटल पर गोलीबारी की घटना हुई थी. इस मामले में संचालक ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वह मामला जमीन विवाद से जुड़ा था. लाइन होटल संचालक से साहेबगंज के अपराधी छोटू राणा के नाम पर रंगदारी की मांग की गयी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.-विद्या सागर, ग्रामीण एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version