19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों की मांगी सूची

प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों की मांगी सूची

मुजफ्फरपुर. बिहार शिक्षा परियोजना के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार ने बीइओ को पत्र भेजकर जिला के अंतर्गत कार्यरत सभी शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने काे कहा है. कहा है कि व्यवसायिक विकास योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण संस्थान की ओर से किया जा रहा है. सूची के अनुसार शिक्षकों का प्रशिक्षण तय किया जायेगा. वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी इंद्र कुमार कर्ण ने बीइओ को यह सूचना दी है कि आवासीय प्रशिक्षण के लिये उनके प्रखंड के शिक्षक चयनित कर लिए गये हैं. बताया गया है कि 29 अप्रैल से चार मई तक प्रशिक्षण है, जिसमें गायघाट से 100, बंदरा से 100, मुरौल से 40, मीनापुर से 300, औराई से 240 और कुढ़नी से 180 शिक्षकों का चयन किया गया है.

प्रशिक्षण में योगदान नहीं करने वालों से स्पष्टीकरण

जिला काय्रक्रम पदाधिकारी ने पहले से सूचित किये गये शिक्षकों को प्रशिक्षण में योगदान नहीं करने पर स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्हाेंने कुढ़नी, कांटी, सरैया व मड़वन के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि शिक्षक स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उनके वेतन से कटौती की जायेगी.

सक्षमता परीक्षा के लिए 26 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन

स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा के लिये 26 अप्रैल से चार मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसका निर्देश जारी किया है. बताया गया है कि सक्षमता परीक्षा प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा प्रिाम हेतु आवेदनत्र भरे थे व परीक्षा शुल्क भी जमा किया था, लेकिन परीक्षा में सम्मतित नहीं हुए हों, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अनुत्तीर्ण शिक्षकों को भी इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी है. वैसे शिक्षक जो आवंटित जिले से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिये भी परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है. परीक्षा का शुल्क 1100 रुपये रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें