चोरी का मोबाइल वापस करने के लिए 15 हजार की मांग, पुलिस से बदसलूकी
चोरी का मोबाइल वापस करने के लिए 15 हजार की मांग, पुलिस से बदसलूकी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुंबई से कमा कर लौट रहे युवक का मोबाइल 18 नवंबर को चोरी हो गया. पीड़ित मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतरने के बाद मोतीझील की ओर बढ़ा, उसी दौरान उसका मोबाइल चोरी हो गया. चोरी के बाद युवक का मोबाइल चोर ने बंद कर दिया. दो दिन बाद अब चोर फोन कर स्वस्थ कर्मचारी से मोबाइल वापस करने बदले 15 हजार रुपए का डिमांड करने लगे. मड़वन गांव पीड़ित निजामुद्दीन ने नगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस को जब इस बारे में जानकारी मिली और उन्होंने फोन पर आरोपी से संपर्क किया, तो बदमाश ने नगर थाना के दारोगा के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. पीड़ित निजामुद्दीन ने बताया कि उसका मोबाइल चोरी होने के बाद बदमाश कॉल कर मोबाइल देने के लिए 15 हजार रुपए की मांग करने लगा. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि बदमाश का टावर लोकेशन निकला जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है