वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर खबड़ा स्थित निजी कंपनी के डिलिवरी ब्वाय की हत्या के मामले में मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा देने और मृतक की पत्नी को कंपनी में स्थायी नौकरी देने की मांग ऐक्टू ने की. ऐक्टू के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने बताया कि कंपनी की ओर से कर्मियों से अनिश्चित समय तक काम करवाया जाता है. उन्हें बहुत कम दिनों के लिए काम पर रखा जाता है और उनसे बहुत कम पैसे पर काम करवाया जाता है. किसी छुट्टी का प्रावधान नहीं है, घर में अचानक जरूरी काम आ जाने पर भी पहले से सूचना देने की बात कही जाती है. उनकी सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं होता है. ऐसे में ऐक्टू प्रशासन और कंपनी से मांग करता है कि उनके लिए निश्चित वेतन,काम के घंटे, छुट्टी,काम के स्थायित्व और सुरक्षा की गारंटी की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है