बैंक रोड व सूतापट्टी में लगे स्ट्रीट लाइट को चालू कराने की मांग

Demand to switch on street lights

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:36 AM

मुजफ्फरपुर. नगर निगम मार्केट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मो इश्तेयाक ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर बैंक रोड व सूतापट्टी में लगे स्ट्रीट लाइट को चालू करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2023 में यहां स्ट्रीट पोल लगाया गया था, पर आज तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया. ठंड के मौसम में शाम होते ही पूरा इलाका अंधेरा की चपेट में रहता है. कुहासे के कारण यातायात में परेशानी होती है. मकानों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी का भी कोई उद्देश्य नहीं रह जाता है. उन्होंने यहां लगे लाइट को जल्द चालू कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version