मांगें मानीं, डाकिया संघ की हड़ताल खत्म

मांगें मानीं, डाकिया संघ की हड़ताल खत्म

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 6:59 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

प्रधान डाकघर में पोस्टमैन की छह बीट तोड़े जाने के आदेश को वापस लिया जायेगा.इसका लिखित आश्वासन मिलने के बाद डाकिया संघ ने हड़ताल खत्म कर दी. शनिवार से डाक बांटने का काम भी शुरू हो गया. केंद्रीकृत वितरण व्यवस्था में हो रही परेशानी, डाकिया के लिए कार्य स्थल पर बैठने की व्यवस्था नहीं होने, पीने का पानी, शौचालय आदि के मुद्दों पर वे हड़ताल कर रहे थे. प्रवर डाक अधीक्षक शंभू राय प्रधान डाकघर पहुंचे और उन्होंने संघ के आंदोलनकारी नेताओं से बात की. सहमति बनी कि आने वाले दिनों में वर्कलोड की समीक्षा कर संघ से परामर्श के साथ ही कोई कदम उठाया जायेगा. वार्ता में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन व एमटीएस बिहार के परिमंडलीय सचिव अजय कुमार, प्रमंडलीय सचिव मनोज कुमार, उप सचिव संजीव कुमार, अध्यक्ष प्रमोद कुमार के अतिरिक्त प्रवर डाकपाल गिरीश दास व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version