बिहार के इस थाने में तोड़फोड़ का वीडियो देखिए, हाजत में युवक की मौत के बाद मचा बवाल

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना के हाजत में लूट कांड में पकड़े गये आरोपी का शव गुरुवार सुबह फंदे से लटका मिला. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में तोड़फोड़ की. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | February 6, 2025 3:04 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना के हाजत में लूट कांड में पकड़े गये आरोपी का शव गुरुवार सुबह फंदे से लटका मिला. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी शिवम झा के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी विद्यासागर, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. युवक का शव मफलर से बने फंदे से लटका हुआ था. वीडियोग्राफी करा कर फंदे से नीचे उतारा गया.

इसी बीच पुलिस कस्टडी में युवक की मौत की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग थाना पहुंच गये. परिजन हत्या का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे. वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन कुछ उपद्रवियों ने थाना परिसर में तोड़फोड़ कर दिया. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/muzaffarpur.mp4
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-06-at-12.45.02.mp4

Also Read: मोकामा शूटआउट केस: अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज, अभी जेल में ही रहेंगे बाहुबली

Exit mobile version