जला ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर किया प्रदर्शन

सरैया प्रखंड के गिंजास मस्जिद टोला वार्ड संख्या-10 के उपभोक्ताओं ने वर्षों से जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदलने पर विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:48 PM

प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के गिंजास मस्जिद टोला वार्ड संख्या-10 के उपभोक्ताओं ने वर्षों से जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदलने पर विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष उपाध्याय ने किया़ मौके पर उपभोक्ता मो शमीम अंसारी, मो इरफान, मो कौसर, महेश शाह, मंजूर आलम, मो वाहिद आदि ने बताया कि एक वर्ष से ट्रांसफार्मर जला हुआ है. विभाग पर दबाव बनाने पर दूसरे ट्रांसफार्मर से टैग कर दिया गया. वह ट्रांसफार्मर भी 20 दिन पहले जल गया. बार-बार विभागीय अधिकारियों को कहने के बावजूद नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, जिस कारण सैकड़ों परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं. वहीं स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों से अवैध रूप पैसे की उगाही की जा रही है़ साथ ही कहा कि एक सप्ताह के भीतर ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने की स्थिति में उपभोक्ता विद्युत कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने को विवश होंगे. मौके पर मो तैयब, हलीम अख्तर, अजमेरी खातून, तारा देवी, शकिला देवी, रामलाल भक्त, संदीप यादव सहित अन्य उपभोक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version