भूमि अधिग्रहण के विरोध में सीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

भूमि अधिग्रहण के विरोध में सीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:12 PM

प्रतिनिधि, पारू भूमि अधिग्रहण कानून-2013 के आधार पर चतुरपट्टी के किसानों से उपजाऊ तथा आवासीय जमीन के भूमि अधिग्रहण किये जाने के खिलाफ सीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन का आयोजन किया गया. नेतृत्व विश्वनाथ प्रसाद साह और संचालन बच्चा बाबू कुमार ने किया. इससे पहले हजारों किसान पारू मंदिर परिसर में जमा हुए और वहां से रैली निकाली गयी, जो पारू चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची़ इसके बाद रैली सभा में तब्दील हो गयी. सभा को अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के नेता उदय चौधरी, अजीमुला अंसारी, अधिवक्ता अरविंद कुमार, छात्र नेता अनुकूल कुमार, अनिसुर रहमान, मोहम्मद मंजूर आलम, पाचू राय, मोहम्मद नईम आदि शामिल थे. साथ ही पांच सदस्यों का डेलीगेट पारू सीओ को मांग पत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version