मड़वन सीडीपीओ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
मड़वन सीडीपीओ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
मड़वन: राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर शुकवार को सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड सचिव दीपा फेलिक्स के नेतृत्व में सेविकाओं व सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया़ उन्होंने अपना मांग पत्र सीडीपीओ कार्यालय में सौंपा, जिसमें कहा है कि विभागीय निर्देश पर अब केंद्र संचालन का सारा काम मोबाइल से होता है़ वर्ष 2019 में मोबाइल दिया गया था, जो खराब हो चुका है़ ऐसी स्थिति में घर के सदस्य के मोबाइल से काम करने को विवश है़ मांगों में मोबाइल देने, सेविका से महिला पर्यवेक्षिका में पदोन्नति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू करने, बीएलओ के कार्यों से सेविका को मुक्त करने, चावल उठाने के लिए भाड़ा देने, मेनू के अनुसार बर्तन देने, आंगनबाड़ी केंद्र पर टेबल और कुर्सी उपलब्ध कराने, लंबित एक वर्ष का अन्नप्राशन राशि, गोद भराई राशि एवं रिचार्ज राशि का भुगतान करना शामिल है़ अगर ऐसा नहीं करने पर सेविका द्वारा मोबाइल से कार्य नहीं किया जायेगा़ मौके पर सेविका साधना कुमारी, अमृता कुमारी, उषा कुमारी, तरन्नुम, रजिया, शगुफ्ता, सिंधु कुमारी, गुल सरोवर, रूबी देवी, ममता कुमारी सहित अन्य सेविका-सहायिका मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है